Q. ITI क्या है?
क्या आपने पहले कभी ITI के बारे में सुना हुआ है? लोग अक्सर ITI और IIT में confuse हो जाते हैं। ऐसा इसलिए क्यूंकि दोनों ही शब्दों में सिर्फ I की placement अलग अलग है. वैसे दोनों में काफी बड़ा अंतर है।
माना की दोनों ही Technology Field से सम्बंधित हैं. लेकिन जहाँ IIT एक premier technology institute हैं जो की B.Tech, M.Tech और PhD जैसे research oriented चीज़ें पढाई जाती है।
वहीँ ITI एक Training Institute हैं जहाँ पर theory subjects के मुकाबले practicals पर ज्यादा ध्यान दिया जाता है। वहीँ इसमें engineering और non-engineering technical fields के training प्रदान की जाती है।
इसलिए आज मैंने सोचा की क्यूँ न आप लोगों को आईटीआई कोर्स की पूरी जानकारी के विषय में पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे की आपके मन के सभी सवालों के जवाब आपको इस article पर ही प्राप्त हो जाएँ. तो फिर बिना देरी किये चलिए शुरू करते हैं।
Q. आईटीआई की परिभाषा क्या है – What is ITI in Hindi
ITI एक प्रकार का Industrial Training Institute होता है. इन्हें ITI’s भी कहा जाता है. ये training प्रदान करता है दोनों engineering और non-engineering technical fields में।
ITI एक प्रकार का post-secondary school होता है भारत में जिन्हें की बनाया गया है Directorate General of Employment of Training (DGET) के under, वहीँ यह एक हिस्सा है Ministry of Labour & Employment Union Government of India (भारत सरकार) का ।
यहाँ इन training institutes में बहुत सारे trades (subjects) जैसे की Electrical, Mechanical, Computer Hardware, Refrigeration और Air Conditioning, Carpentry, Plumbing, Welding, Fitter इत्यादि विषयों में training प्रदान की जाती है।
इन institutes को specially establish किया गया था Students को technical knowledge प्रदान करने के लिए जिन्होंने 10th standard पास कर लिया है. वहीँ ऐसे students जो की कुछ technical knowledge प्राप्त करना चाहते हैं न की higher studies pursue करना चाहते हैं. या आप कह सकते हैं की विद्यार्थियों को industry-ready बनाना ।
ITI FULL FORM - INDUSTRIAL TRAINNING INSTITUTE
Comments
Post a Comment