Career In ITI

 

Career In ITI: -


ITI एक बेहतर करियर ऑप्शन बन चुका है, क्योंकि इसके बाद आपको प्राइवेट और सरकारी दोनों में जॉब करने का अवसर मिलता है। आईआईटी (Industrial Training Institute) के बाद आपकी काबिलियत के मुताबिक अच्छी नौकरी और सैलरी मिलती है।

अगर आप स्कूल की पढ़ाई करने के बाद तुरंत नौकरी करने की इच्छा रखते हैं, तो आपके लिए आईआईटी यानी (Industrial Training Institute) बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है। इस कोर्स की अवधि 6 से 2 साल तक की होती है, जिसे पूरा करने के बाद सरकारी नौकरी पा सकते हैं या अपना खुद का व्यवसाय भी शुरू कर सकते हैं। ITI दो तरह के होते हैं पहला इंजीनियरिंग ट्रेड (Engineering Trade) जिसमें ट्रेंड टेक्नोलॉजी से जुड़े साइंस और टेक्निक की ट्रेनिंग दी जाती है और दूसरा नॉन इंजीनियरिंग (Non-Engineering) ट्रेड इसमें थोड़ी कम टेक्निकल ट्रेनिंग दी जाती है। अभ्यर्थी ट्रेनिंग पूरी करने के बाद ऑल इंडिया ट्रेड टेस्ट (AITT) देते हैं और इस टेस्ट में सफल होने वाले स्टूडेंट्स को नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट (NTC) दिया जाता है।

कोर्स और स्किल्स पर निर्भर होता है करियर

आईटीआई करने के बाद आपका करियर इस बात पर निर्भर करता है कि आपने किस प्रकार के कोर्स के साथ ITI पूरा किया है। यदि आप अच्छे कोर्स और उच्च मांग वाले कोर्स चुनते हैं, तो आपको कंपनी में अच्छी नौकरी मिलेगी। आईटीआई के बाद आपका करियर कितना अच्छा होगा और यह आपके कौशल और आपकी मेहनत पर ज्यादा निर्भर करता है। आईटीआई में आपको 100 से भी अधिक कोर्स मिलेंगे। आप अपनी रूचि के मुताबिक कोर्स चुन सकते हैं। बता दें कि प्लंबर, टूल एंड डाई मेकर, कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग असिस्टेंट, फिटर, इलेक्ट्रीशियन, मशीनिस्ट और कारपेंटर जैसे कोर्स बेस्ट माने जाते हैं।

Comments

Popular posts from this blog

NAME OF TRADES IN ITI